यमन में फसे 350 भारतीयों की सुरक्षित वापसी

मुंबई: संकटग्रस्त यमन से भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए चलाए गए सरकार के पहले बड़े अभियान के तहत 190 भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान आज तड़के यहां पहुंचा। उन्हें वायुसेना के विशेष विमान से यहां लाया गया, जबकि 169 अन्य भारतीयों को कोच्चि ले जाया गया। यमन के बंदरगाह शहर अदन में फंसे 350 भारतीयों को कल सुरक्षित निकाल लिया गया था । उन्हें पूर्वी अफ्रीकी देश जिबूती ले जाया गया, जहां से वायु सेना के विमान सी17 (गलोबमास्टर) ने बुधवार रात उन्हें लेकर उड़ान भरी और गुरुवार तड़के 3.30 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचा। यहां से उनकी आगे की यात्रा की व्यवस्था मध्य रेलवे कर रहा है और उन्हें भोजन और टिकट मुहैया करा रहा है। बचाए गए लोगों में नर्सें और मजदूर तथा अन्य लोग शामिल हैं। ये लोग भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से यहां पहुंचे और इसके साथ ही सप्ताहभर से चला आ रहा उनका संकट समाप्त हो गया। बचाव अभियान के तहत यह दूसरी उड़ान थी।