अन्तर्राष्ट्रीय
यमन में बैलेस्टिक मिसाइल और ड्रोन हमले में कम से कम 40 की मौत

सना : यमन के दक्षिणी तटीय शहर अदेन में गुरुवार को सेना के परेड पर बैलेस्टिक मिसाइल और ड्रोन हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 से अधिक घायल हुए हैं।
संयुक्त अरब अमीरात समर्थित यमीनी सेना के नये बैच के परेड पर हुए हमले में ब्रिगेडियर मुनीर अल याफी की भी मौत हो गयी। परेड के दौरान ब्रिगेडियर याफी के अलावा बहुत से अन्य सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे।