अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

यमन में हिंसा, 28 मरे

ynसाना । यमन में सेना और अलकायदा के आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में बुधवार को 28 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अधिकारी ने बताया  ‘‘झड़पें अलकायदा के पूर्व गढ़ अज्जान शहर के नजदीक हुईं और कुछ देर बाद समाप्त हुईं  जिसमें 17 आतंकवादियों और 11 जवानों की मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया  ‘‘यह भीषण झड़प उस वक्त हुई जब अज्जान के  प्रवेश द्वार शाबवा के नजदीक  सेकेंड इनफैंटरी ब्रिगेड की सीमा चौकी पर अलकायदा के कई आतंकवादियों ने हमला किया  जिसमें दो शीर्ष सैन्य अधिकारी सहित कई जवानों की मौत हो गई।’’ कुछ स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार यमन रक्षा मंत्रालय के एक शीर्ष सहायक की भी बुधवार की झड़प में मौत हो गई है। हालांकि  रक्षा मंंत्रालय ने इससे इंकार किया है। शाबवा में एक सैन्य अधिकारी ने सिन्हुआ को बताया कि जवानों ने अलकायदा के पांच वाहनों को भी नष्ट कर दिया और घटना में कई आतंकवादी मारे गए हैं। यमन की सेना और सुरक्षा बलों ने अमेरिका के समर्थन से हाल ही में अलकायदा के गढ़ों में अभियान तेज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button