उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य
यमुना एक्सप्रेस वे हादसाः लड़की बोली- स्मृति ने मदद की होती तो जिंदा होते पिता
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नोएडा (यूपी). यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार रात एक्सीडेंट के बाद स्मृति ईरानी पर मदद न करने का आरोप लगा है। एचआरडी मिनिस्टर की कार से टक्कर के बाद एक शख्स की मौत हो गई थी। विक्टिम फैमिली ने स्मृति पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें लापरवाही से कार चलाने की बात की गई है।
जख्मी लड़की ने कहा- हमारी मदद नहीं की गई…
– हादसे में मारे गए रमेश कुमार नागर की बेटी संदली ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मंत्री ने हमें मदद करने से साफ मना कर दिया था।
– संदली के मुताबिक, ”एक्सीडेंट के बाद हमने पापा को जल्द हॉस्पिटल ले जाने की बात की थी लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। वे नीचे उतरीं, देखने के बाद फिर कार में बैठ गईं। इसके बाद शीशा चढ़ाया और निकल गईं।”
– बेटे अभिषेक ने कहा, ”उन्होंने एक बार भी हमारी हालत जानने की कोशिश नहीं की।”
– संदली के मुताबिक, ”एक्सीडेंट के बाद हमने पापा को जल्द हॉस्पिटल ले जाने की बात की थी लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। वे नीचे उतरीं, देखने के बाद फिर कार में बैठ गईं। इसके बाद शीशा चढ़ाया और निकल गईं।”
– बेटे अभिषेक ने कहा, ”उन्होंने एक बार भी हमारी हालत जानने की कोशिश नहीं की।”
– हालांकि, शनिवार रात मंत्री ने जो ट्वीट किया था उसमें उन्होंने कहा था कि जख्मी लोगों को हॉस्पिटल पहुंचा कर उनकी मदद की गई।
कैसे हुआ था हादसा ?
– संदली के मुताबिक, हम लोग नोएडा एक शादी फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। हमारी बाइक की स्पीड बहुत कम थी फिर भी पीछे से एक कार ने हमें टक्कर मार दी।
– रमेश की बाइक को पीछे से होंडा सिटी कार (DL-3C BA 5315) ने टक्कर मारी थी।
– होंडा सिटी कार के पीछे स्मृति ईरानी के काफिले की गाड़ियां चल रही थी, जो अचानक हादसे के बाद एक-दूसरे से टकरा गईं।
– बताया जा रहा है कि मरने वाला रमेश कुमार आगरा के कालिंदी विहार का रहने वाला है। हादसे में उसकी बेटी और बेटा भी घायल हुए थे।
– बताया जा रहा है कि मरने वाला रमेश कुमार आगरा के कालिंदी विहार का रहने वाला है। हादसे में उसकी बेटी और बेटा भी घायल हुए थे।
पुलिस ने क्या कहा था?
– मथुरा के एसएसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा था,”घायलों की मदद की गई थी। ”
– एसपी ग्रामीण अरुण कुमार सिंह ने भी बताया था कि एक्सप्रेस-वे पर होंडा सिटी और बाइक सवार की टक्कर हुई थी।
– इसी दौरान स्मृति ईरानी की कार और कई गाड़ियां आपस में टकरा गए। मिनिस्टर पूरी तरह सेफ बताई गई थीं।