
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने रविवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यमुना नदी को भी प्रस्तावित गंगा सफाई कार्यक्रम में शामिल करने के लिए लिखा है। उन्होंने कहा कि यमुना को भी ‘क्लीन गंगा मिशन’ में शामिल किया जाना चाहिए। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री का ध्यान खास तौर उनके निर्वाचन क्षेत्र मथुरा में यमुना की दुर्दशा की ओर ध्यान दिलाया है। हर वर्ष इस शहर में लाखों तीर्थयात्री पहुंचते हैं। अभिनेत्री से राजनेता बनी हेमा ने कहा कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तो उन्होंने पाया कि मोदी न केवल गंगा की सफाई से बल्कि सभी नदियों की सफाई को वरीयता पर रखे हुए हैं। मोदी ने उन्हें इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 16वीं लोकसभा में सदस्य के रूप में सदस्य लेने के बाद हेमा अपने समर्थकों और मतदाताओं को धन्यवाद देने अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंची थीं।