मनोरंजन

यश चोपड़ा फाउंडेशन कम से कम 3000 फिल्म वर्कर्स के बैंक खातों में भेजेगा 5000 रुपये

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। लंबे समय से सिनेमाघर बंद हैं और शूटिंग का काम भी नहीं चल रहा है। इससे कई टीवी सीरियल्स को अपने एपिसोड रिपीट करने पड़ रहे हैं, दूसरी ओर डेली वेजेज पर काम करने वाले मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। मजदूरों को आर्थिक दिक्कतों से भी गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में कई स्टार्स और संगठन इन मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं।

इन लोगों और संगठन में अब यश चोपड़ा फाउंडेशन का नाम भी जुड़ गया है। यश चोपड़ा फाउंडेशन ने डेली वेजेज मजदूरों के बैंक खातों में 5000 रुपये ट्रांसफर करने का फैसला किया है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिल सके। यश चोपड़ा फाउंडेशन की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, फाउंडेशन करीब 3000 मजदूरों की आर्थिक मदद करेगा।

फाउंडेशन की ओर से इन 3000 मजदूरों में महिला कलाकार संघ के 250 सदस्य, जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के 250 सदस्य और फिल्म स्टूडियोज सेटिंग और मजदूर संघ के 2500 सदस्य शामिल है। फाउंडेशन की इस पहल से काफी वर्कर्स को फायदा मिलेगा। इससे पहले कई स्टार्स ने पीएम केयर फंड में करोड़ों रुपये दान कर दिए हैं और कोरोना वायरस की जंग में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं, सलमान खान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का प्रण लिया है। माना जा रहा है कि सलमान खान वर्कर्स के खातों में सीधे पैसे भिजवाकर उनकी मदद कर सकते हैं। देश में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम में लगी है कोरोना से बचने के लिए कई तरह की मुहिम चलाई गई है। सरकार के सहयोग के लिए बॉलीवुड के सितारे आगे आए है और प्रधानमंत्री केयर फ़ंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रिलीफ़ फ़ंड में पैसे जमा कर रहे है।

Related Articles

Back to top button