अजब-गजब

यहाँ गांव वालों को मुफ्त में दिए गए लग्जरी घर फिर भी कोई रहने को नहीं तैयार, वजह चौंकाने वाली

नई दिल्ली: अक्सर आपने देखा होगा कि गांव में कम ही लोगों के पास पक्के मकान होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकी गाँव में ज्यादातर लोग किसान होते हैं ऐसे में उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वो पक्का घर सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक गांव ऐसा है जहां पर लोगों के लिए लग्जरी घर बनवाकर उन्हें दिए गए हैं इसके बावजूद भी ये घर जस के तस खाली पड़े हुए हैं क्योंकि कोई इनमें रह नहीं रहा है।

यह गांव दरअसल चीन में स्थित है और इस गांव में लोगों के रहने के लिए जो लग्जरी घर बनवाए गए हैं वो शहर में बने किसी भी घर से बेहतर है। लेकिन इन सब के बावजूद ये घर वीरान पड़े हुए हैं और कोई इनमें रहता नहीं है। दरअसल इस गांव में रहने वाले एक शख्स ने अमीर बन जाने के बाद अपने गाँव के लोगों के लिए कुछ करने की ठानी और उसने गांव वालों के लिए 258 तीन मंजिला लग्जरी घर बनवा डाले।

इस गांव में 190 लोग रहते हैं और सभी को एक-एक घर भी मिल चुका है। दरअसल इस व्यापारी ने गांव में 68 घर अधिक बनवाए थे जिससे बाद में किसी जरूरतमंद को इन्हें सौंपा जा सके। लेकिन आप ये जानकार चौंक जाएंगे कि घर लेने के बावजूद भी गांव वाले इन 68 घरों को हथियाना चाहते हैं और इसी वजह से ये घर अभी तक खाली पड़े हुए हैं। कोई चाहता है कि उसके बच्चे को ये घर मिल जाए तो किसी को अपनी बहु के लिए घर चाहिए, और यही वजह है कि लग्जरी घरों वाला ये गांव अभी तक वीरान पड़ा हुआ है।

Related Articles

Back to top button