यहाँ ज्यादा बच्चे पैदा करने पर माफ हो जाता है कर्ज, और भी सुविधाए दे रही है सरकार

हंगरी सरकार वहां घटती आबादी दर से गहरी चिंता में हैं। जिसके चलते वहां की प्रजनन दर बढ़ाने के लिए सरकार ने कई तरह की यौजनाए चलाई है। बताया जा रहा है कि यहां पर चार से अधिक बच्चे पैदा करने वालों का सरकार कर्ज माफ कर रही है। साथ ही उन महिलाओं को जिंदगीभर टैक्स से भी छूट दी गई है। अगर किसी महिला को चार से अधिक बच्चे पैदा होते हैं।
तो वहा की सरकार उनकी सुविधाओं के चलते सात सीटर गाड़ी खरीदने पर सब्सिडी भी दे रही है। खबरों के अनुसार अब वहां की सरकार ने एक और योजना चलाई है। जिसके अनुसार वहां के लोगों को पांच बच्चे पैदा करने पर ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
इसी के चलते राष्ट्र के नाम संबोंधन मे हंगरी की प्रधानमंत्री विक्टर आर्बन ने इस यौजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा की की जो नव दंपति चार से अधिक बच्चे पैदा करेंगे उनको सरकार 25 लाख रूपये तक का बिना ब्याज के ऋम देगी।