यहाँ देखिये जान्हवी कपूर का घूमर डांस…VIDEO
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/janvi_5cb3218d97939.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अभी एक ही फिल्म पुरानी हैं, लेकिन उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. इस बात की जानकारी उनके फैंस को अच्छे से है. इसी के चलते वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. कभी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह खबरों में रहती हैं. अब जल्द ही फैन्स को जाह्नवी कपूर का एक और अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा. आइये आपको बता देते हैं इसके बारे में.
दरअसल, जानकारी ये है कि वह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में घूमर पर डांस करती हुई नजर आएंगी. फिल्मफेयर ने अवॉर्ड फंक्शन का एक विडियो शेयर किया है जिसमें जाह्नवी कपूर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्हें ऑरेंज और पिंक कॉस्टयूम में जाह्नवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसे आप यहां देख सकते हैं.
For the very first time, #JanhviKapoor will take the stage of the #VimalElaichiFilmfareAwards.
Catch the show on April 20, at 9pm, only on @ColorsTV. pic.twitter.com/WzJn2OtuTa
— Filmfare (@filmfare) April 14, 2019
आपको बता दें, घूमर पर डांस करते देख एक बार फिर जाह्नवी ने फैन्स के दिल की धड़कने तेज कर दी हैं. देखिए, स्टेज पर जाह्नवी का जलवा. इसके अलावा फिल्मेफेयर अवॉर्ड्स 19 अप्रैल को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. सितारों से सजी इस शाम की एक झलक देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें आपको कई और सितारे भी परफॉर्म करते दिखाई देंगे.