अन्तर्राष्ट्रीय
यहाँ धरती पर ये है ‘नर्क द्वार’, अगर इसके बारे में नहीं जाना तो क्या जाना

क्या आप जानते है धरती पर एक ऐसी जगह भी है जिसे ‘नर्क का द्वार’ कहा जाता है। सुनकर दंग रह गए न… दरअसल, बचपन से ही हम नर्क के बारे में सिर्फ किस्से-कहावतें ही सुनते आए हैं। लेकिन धरती पर सचमुच एक ‘नर्क का द्वार’ है। क्या आप इसके बारे में जानना नहीं चाहेंगे?