पर्यटन

यहाँ पर देखे सनराइज का खूबसरत नज़ारा

हमारे भारत देश में घूमने के लिए और प्रकृति के नजारा देखने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. नदिया,पहाड़,झीले और न जानें क्या-क्या जिसे देखने के लिए देश दुनिया के लोग यहां पर दूर-दूर से आते हैं. आज हम भारत के कुछ ऐसे हिस्सों की बात कर रहे हैं,जहां पर सूर्योदय का नजारा इतना खूबसूरत होता है कि इस कुदरता नजारे को देखने के लिए लोग यहां आते हैं. 

ये भी पढ़ें: जानिए महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशंस के बारे

आइए जानते हैं इन जगहोें के बारे में

सनसेट प्वाइंट कन्याकुमारी– कन्याकुमारी में सूर्याउदय और सूरज के डूबने का नजारा बेहद शानदार होता है. चारोें तरफ पानी के बीज जब लाल रंग का सूरज डूबता है को ऐसे लगता है कि मानों समुद्र में कोई गेंद उझल रही हो.

अलेप्पी समुद्र तट- केरल में अलेप्पी तट का नजारा सुबह और शाम को बहुत शानदार होता है. यहां पर शाम के समय ऐसा दिखाई देता है कि जैसे समुद्र की तेज लहरें सूरज को डूबा रही हो. इसी नजारे को देखने के लिए टूरिस्ट यहां आना पसंद करते हैं.

अगुम्बे- कर्नाटका का यह सनसेट प्वांइट वेस्टर्न घाट की सबसे ऊपरी चोटी पर है. यहां से कुदरती नजारे को अच्छी तरह से देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: मसूरी घूमना है तो ये है मौका सही, सालों बाद हुई बर्फबारी

पलोलेम तट– गोवा-यहां की खास बात यह है कि ताड़ के पेड़ों के वजह से अर्धचंद्राकार बनावट के कारण नजारा बेहद खूबसूरत लगता है.

माउंटआबू सनसेट प्वाइंट– राजस्थान अरावली पर्वत में स्थित माउंटआबू सनसेट प्वाइंट राजस्थान में फेमस जगहों में से एक है. यहां पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है.

 

Related Articles

Back to top button