मनोरंजन

यहाँ रवीना टंडन को नही पसंद अपना पति, इस जवान एक्टर के साथ चल रहा है अफेयर

वैसे आज के वक्त में एक शादी दो शादी या फिर तीन शादी या फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर काफी ज्यादा आम बात हो गयी है लेकिन इन सबके बावजूद आज भी भारत में शादी को काफी पवित्र बंधन माना जाता है और इसी के चलते ही हमारा समाज आज भी काफी ज्यादा बेहतर है बाकी सामाजो के मुकाबले लेकिन आज हम आपको ऐसा कुछ बताने वाले है जो आपके कान खड़े करने से भी परहेज नही करेगा कि रवीना टंडन का अफेयर है लेकिन घबराइये मत ये रियल लाइफ में नही बल्कि फिल्म में है और ये फिल्म काफी धिन्चक टाइप की है।

इस फिल्म में रवीना टंडन एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही है जो शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है लेकिन वो उससे खुश नही है जिसके चलते रवीना टंडन बाहर के लडको को इस्तेमाल करती है और उनसे प्यार करती है यहाँ रवीना टंडन से तात्पर्य उस किरदार से है जिसे वो फिल्म में निभा रही है।

फिल्म में रवीना टंडन एक अमीर शादीशुदा महिला का रोल कर रही है जो पार्टीज वगेरह में नवयुवको को फंसाती है और उनके साथ रिलेशनशिप में चली जाती है और ये लड़के लगातार चेंज होते रहते है इसमें आशीष बिष्ट भी शामिल है जो रवीना से उम्र में काफी ज्यादा छोटे है और इन दिनों बॉलीवुड के काफी ज्यादा उभरते हुए सितारे है और सूत्र तो कहते है कि रवीना के साथ सीन्स करते हुए आशीष बिष्ट के पसीने छूट जाते थे और वो काफी ज्यादा असहज रहा करते थे।

खैर फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और इसमें रवीना का काफी बोल्ड टाइप अंदाज देखने को मिलेगा जिसका शायद कई लोगो को इन्तजार भी था लेकिन अब आगे क्या होगा और क्या कुछ होगा? ये तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा और वक्त से ही सब दिखेगा।

Related Articles

Back to top button