ज्ञान भंडार

यहां ढूंढ-ढूंढकर पक्षियों को मारा जा रहा है

img_20161104023255

हरियाणा : पिछले दिनों हिसार की ब्लू बर्ड झील में करीब एक दर्जन बतखों की मौत बर्ड फ्लू के संक्रमण की वजह से हुई थी। अब इसकी चपेट में हरियाणा भी आ गया है।

इसकी पुष्टि भोपाल लैब में भेजे गए सैंपल में की जांच में हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग अौर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ऐहतियाती कदम उठाने में जुट गया है।
बताया जाता है ब्लू बर्ड झील और इसके आसपास के क्षेत्र में करीब 800 बतखों और पक्षियों को मारा जाएगा। प्रदेश में यह अब तक का यह पहला मामला है जब बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत हुई है। भोपाल लैब ने अपनी रिपोर्ट में बतखों की मौत का कारण एच5एन8 वायरस बताया है। समझा जाता है कि यह संक्रमण किसी प्रवासी पक्षी से यहां की बतखों तक पहुंचा। 
 बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार सुबह से झील व आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में सभी पक्षियों को मारने का सिलसिला शुरू हो गया। इसको लेकर आठ टीमों का गठन कर दिया गया है। कुल करीब 800 पक्षियों को मौत के घाट उतारा जाएगा। संक्रमण के चलते नेशनल हाईवे को भी बंद किया जा सकता है।
 

Related Articles

Back to top button