यहां देखें, हरियाणा के 10 वीं और 12 वीं के पहले सेमेस्टर के रिजल्ट
गुड़गांव. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10 और 12वीं क्लास के पहले सेमेस्टर नतीजे घोषित कर दिए हैं. 10 वीं क्लास के नतीजे इस बार भी निराशाजनक ही रहे हैं. 10वीं में 35 फीसदी छात्र ही पास हो पाए हैं. वहीं 12वीं में 56 फीसदी छात्र पास हुए हैं. ये नतीजे बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध हैं.
गौरतलब है कि कुल तीन लाख 31 हजार 225 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से सिर्फ एक लाख 16 हजार 728 परीक्षार्थी ही पास हुए. वहीं 12 वीं की परीक्षा में दो लाख 47 हजार 877 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से एक लाख 40 हजार 662 बच्चे पास हुए हैं. इस बार का परिणाम बेहद कम है क्योंकि 12वीं कक्षा में कुल 44 फिसदी बच्चे फेल हो गए हैं. वहीं 10 में तो फेल होने वाले बच्चे की प्रतिशत 65 फीसदी है, जो हैरानी ही नहीं बल्कि चिंता की बात है.
बोर्ड सचिव पंकज ने खुद माना कि इस बार का परिणाम पिछले कई सालों की तुलना में कम है. उन्होने बताया कि पिछली बार सितंबर का परिणाम 12वीं का 62.25 फीसदी और 10वीं का 58.90 फीसदी था, जो इस बार से काफी अच्छा था. साथ ही इस बार भी सरकारी स्कूलों का परिणाम प्राईवेट स्कूलों की बजाय कम रहा है.
सचिव ने बताया कि इस बार सरकारी स्कूलों का 12वीं का परिणाम 53.93 है जबकि प्राईवेट का 59.43 रहा. वहीं 10वीं का परिणाम सरकारी स्कूलों का केवल मात्र 26 फिसदी और प्राईवेट स्कूलों का 46.44 फिसदी है.
सरकार का ध्यान गाय और सफाई पर, शिक्षा पर नहीं
वहीं घोषित परिणाम कम आने पर बच्चों के अभिभावकों ने चिंता जाहिर करते हुये इसके लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया है. ईटीवी से बातचीत में कुछ अभिभावकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार केवल धर्म, जाति, गाय और सफाई पर जोर दे रही है.
शिक्षा की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. अभिभावकों का कहना है कि सरकारी स्कूल अभी केवल खाना खाने की दुकान बनी हुई हैं. अभिभावकों ने कहा कि अध्यापकों की राजनीति और उन्हे बेवजह के कामों में लगाना भी कम परिणाम का परिणाम है.
अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-
12वीं का रिजल्ट देखने के लिए – http://results3.indiaresults.com/hr/hbse/class-12-exam-result-oct-2015/query.htm
10वीं का रिजल्ट देखने के लिए- http://results3.indiaresults.com/hr/hbse/class-10-exam-result-oct-2015/query.htm