पर्यटन

यहां भूत-प्रेत बढ़ा रहे हैं पर्यटन..!

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के समुदाय कासाडागा को दुनियाभर में ‘साइकिक कैपिटल’ के नाम से जाना जाता है। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि यहां कि आधी आबादी भूत-प्रेत से बातें करते हैं।  यह डेटाना और ऑरलैंडो के पीछे सुनसान जंगलों में बसी एक ऐसी रिहाइश है, जहां पर आपको ज्यादातर माध्यमों, हीलर्स (झाड़ फूंक से इलाज करने वाले), गुनिया और ओझा रहते हैं और यहां पर सुनसान स्थान पर अपनी तंत्र-मंत्र साधना करते रहते हैं।  इस कारण से इस बस्ती को दुनियाभर में ‘साइकिक कैपिटल’ के नाम से जाना जाता है। ऐसे शहर के बारे में कहा जाता है कि यहां कि आधी आबादी भूत-प्रेत से बातें करती है। अमेरिका के ऐसे कस्बे का नाम कासाडागा टाउन है|

इस शहर को साल 1875 में न्यूयॉर्क के आध्यात्मिक गुरु जॉर्ज कॉल्बी ने बसाया था। कॉल्बी को स्प्रिचुअलिस्ट कैम्प, कासाडागा को न्यूयॉर्क निवासी और अमेरिका के मूल निवासियों के गुरु सेनेका ने स्थापित करने के गुरु सेनेका ने स्थापित करने के लिए प्रेरित किया था। वे 1875 में मध्य फ्लोरिडा के इस बियावान जंगल में पहुंचे थे।   सेनेका की भविष्यवाणी के अनुसार कॉल्बी ने यहां आकर 1894 में सदर्न कासाडागा स्प्रिचुअलिस्ट कैम्प मीटिंग एसोसिएशन का चार्टर तैयार कर पास कराया था और उन्हें सरकार से 35 एकड़ जमीन मिली थी लेकिन कुछ दशकों के बाद ही यह कैम्प पर 57 एकड़ तक फैल गया। 

Related Articles

Back to top button