यहां मुकाबला हुआ दिलचस्प, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये सपा-बीजेपी आमने सामने
बरेली: बरेली में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों का नामांकन कराया. समाजवादी पार्टी ने विनीता गंगवार को चुनाव मैदान में उतारा है, तो वहीं, भाजपा ने रश्मि पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
बरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है. दरअसल, बरेली में जिला पंचायत सदस्य के 60 वार्ड हैं, जिनमें से 26 वार्डों पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जीत हासिल की है, जबकि भाजपा को महज 13 वार्डों में ही जीत मिली है. समाजवादी पार्टी जहां 26 सदस्यों के साथ चुनाव मैदान में है. बसपा को 6 और प्रसपा एक वार्ड में ही जीत मिली है. जबकि 14 निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. विनीता गंगवार नवाबगंज से वार्ड नम्बर दो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता और वे जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये चुनाव मैदान में है और रश्मि पटेल वार्ड नम्बर 57 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मैदान में हैं.
भाजपा से रश्मि पटेल का कहना है कि, बड़ों के आशीर्वाद से उनकी विजय जरूर होगी. उनके पास कई सारे सदस्यों का समर्थन है. वहीं, समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार विनीता गंगवार का कहना है कि, उनके पास उनकी पार्टी के समर्थकों के अलावा निर्दलीयों का भी समर्थन है, जीत उन्हीं की होगी. वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री का कहना है कि, समाजवादी पार्टी के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और तीसरी लहर को लेकर एहतियात बरतने को कहा जा रहा है, लेकिन नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का बिल्कुल भी पालन होता नहीं दिखाई दिया और नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.