अजब-गजब
यहां रोने पर मिलते हैं पैसे, फिर होती है शानदार पार्टी…

जी हां, जब यहां किसी के परिजन की मौत होती है तो यहां पर मौत पर रोने के लिए पेशवरों को पैसे देकर बुलवाया जाता है। अफ्रीका के घाना के पेशेवर मूरर्स अजनबी लोगों के अंतिम संस्कार में रोने के लिए जाते हैं और उनको वहां पर रोने के लिए पैसे भी दिए जाते हैं।

इसलिए वह हम लोगों को बुलाते है। डोक्ली का कहना है कि वह और उनकी टीम की अन्य सभी महिलाएं विधवा हैं। अजनबियों के लिए रोना उन लोगों के लिए आसान नहीं होता लेकिन फिर भी वह इस काम को करती है।