पर्यटन

यहां लोगों ने सालों से नहीं देखीं गाड़ियां, घूमने के लिए करते हैं गधों का इस्तेमाल

6_1449482470 (1)इंडिया की पॉपुलेशन के साथ-साथ बढ़ती पॉल्यूशन की समस्या वाकई बहुत चिंताजनक है। इसके लिए सरकार नए-नए प्लान बना रही है। कार फ्री डे से लेकर ऑड और इवन नंबर का फॉर्मूला उसके इसी प्लान का हिस्सा है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मॉडर्नाइजेशन के इस जमाने में भी दुनिया में कुछ देश और आइलैंड ऐसे हैं, जहां कार का नामो-निशान तक नहीं। इन देशों के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए पैदल चलना पड़ता है। साथ ही, घुड़सवारी की भी सुविधा मौजूद है।तो इन जगहों पर जाने से पहले अपने फेवरेट और टिकाऊ स्नीकर्स लेना न भूलें।
 
लामू आइलैंड, केन्या
कभी मानव तस्करी के लिए फेमस लामू अब एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है। इसका नाम वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में भी शामिल है। यहां किसी भी प्रकार के गाड़ियों की सुविधा नहीं है सारा काम यहां खच्चर से किया जाता है। लगभग 2 से 3 हजार खच्चर इस आइलैंड पर देखे जा सकते हैं।7_1449482470
Other Car free cities: वेनिस, इटली
हाइड्रा, सेरोनिक आइलैंड, ग्रीस
द मेडिना ऑफ फेज-अल-बाली, मोरक्को
ला कुमब्रेसिटा, अर्जेन्टीना
शॉर्क आइलैंड, यूनाइटेड किंगडम
मैकिनेक आइलैंड

Related Articles

Back to top button