टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

यहां हो रही मुर्दों की चोरी, यह काला जादू है या दंगे का संकेत?

एजेंसी/ 04_06_2016-chittorgarh4june16 (1)इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यह चोरी बुधवार और गुरुवार की रात को ही होती है काटे गए 7 सिरों वाले लोगों का नाम अंग्रजी अल्फाबेट ‘S’ से शुरू होते थे। इस घटना में पुलिस का शक तांत्रिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर है। इस घटना से वहां दहशत का माहौल है। आसपास रह रहे मुस्लिम लोगों के अनुसार दंगा करवाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसके लिए गुरुवार (2 मई) को कुछ लोगों ने रोड जाम करके धरना भी दिया।

बेगू कब्रिस्तान की देखभाल करने वाले महबूब शेख ने बताया, ’गुरुवार को इस बात की जानकारी हुई। एक शख्स जिसे लगभग 50 साल की उम्र में दफनाया गया था उसकी कब्र की मिट्टी हमें उठी हुई लगी। वहां जाकर देखा तो पता लगा कि किसी ने कब्र को खोदकर उसमें से शख्स के शरीर को बाहर निकालकर सिर काट लिया है।’

मामले सामने आने पर बेगू पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 297(दफन किए जाने वाले स्थानों पर नजर रखना) और 379 (चोरी) लगाया है और छानबीन शुरू कर दी है।

चित्तौड़गढ़ से 60 किमी की दूरी पर स्थित बेगू के कब्रगाह के अन्य कब्रों को नहीं छुआ गया है। 11 मई, बुधवार की रात को 6 कब्रों की खुदाई हुई थी।

बेगू से 20 किमी दूर नंदवई गांव के कब्रगाह में 18 मई को दोबारा पांच कब्रों को उसी तरह खोदा गया। श्हसं के कब्रिस्तान कमेटी के चीफ अजीज खान ने कहा कि यहां जो कब्र खोदे गए उनके नाम ‘S’ से नहीं शुरू होते हैं। लेकिन यहां भी बुधवार और गुरुवार की रात को ही यह घटना घटी।

पार्सोली एसएचओ इंद्रा सिंह ने कहा, ‘आइपीसी के 297 धारा के तहत एफआइआर दर्ज हुआ है, यहां के कब्रगाह से शवों को नहीं ले जाया गया है।‘

स्थानीय समुदाय के नेता, मुंशी खान ने गुरुवार को हुए प्रदर्शन पर कहा, ‘लोग गुस्से में हैं… हमने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है और उन्हें इस मामले के पीछे जिसका भी हाथ है उसे पांच दिनों के अंदर पकड़ना होगा चाहे वह कोई तांत्रिक हो या फिर दंगा भड़काने की साजिश करने वाला असामाजिक तत्व।‘

 

Related Articles

Back to top button