यहां 17000 टीचर पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) ने टीचर पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके माध्यम से 17 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2018 से पहले आवेदन कर सकता है. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.
पद का विवरण
भर्ती में हाईस्कूल टीचर पदों पर उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा. वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों की 36200 रुपये प्रति महीने के अनुसार पे-स्केल तय की गई है.
योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बीएड के साथ पोस्ट ग्रेजुएट किया होना आवश्यक है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए 21 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और ओबीसी-एसी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. यह फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 सितंबर 2018
कैसे होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.