राष्ट्रीय
यहां BJP सरकार से इंसाफ मांग रही एक ‘कार’, जानिए क्या है माजरा?

उत्तराखंड सचिवालय में दाखिल हुई एक ‘कार’ सबके आकर्षण का केंद्र थी। कार पर चिपके पोस्टरों पर लिखा था मुझे न्याय दो, इंसाफ दो।
ये कार रीटा सूरी की है, जो अधिवक्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश सूरी की बहन है। राजेश सूरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनकी बहन का आरोप है कि उनके भाई की हत्या हुई है और हत्या की सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी होने के बावजूद जांच शुरू नहीं पाई।

वे उन कारणों की पड़ताल कर रही हैं जिनकी वजह से उन्हें इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक को पत्र लिखे हैं।