ज्ञान भंडार
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐक्टिवा से भी सस्ता है, आप भी देखिये इसकी खासियत…
होंडा ऐक्टिवा से भी सस्ता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर जाता है 70Km!
भारत में स्कूटर्स का काफी क्रेज है। माइलेज, लुक्स बेहतर हों तो लोगों में खास उत्सुकता रहती है। हम आपके लिए ऐसा ही एक स्कूटर लाए हैं जो ईंधन से नहीं चलता है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूर है। आइए, जानते हैं इसके बारे में…
48 वोल्ट पावर वाली बैटरी से लैस
इस स्कूटर का नाम Hero Electric Maxi है। चार्जेबल बैटरी से आॅपरेट होने वाला यह स्कूटर 48 वोल्ट पावर वाली बैटरी से लैस है।बैटरी में
मेंटेनेंस का कोई खर्च नहीं
Hero Electric Maxi की बैटरी में मेंटेनेंस का कोई खर्च नहीं है यानी इसमें पानी या कोई अन्य तरल पदार्थ डालने की जरूरत नहीं है।
6 से 8 घंटे में फुल चार्ज
इस स्कूटर की बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज होती है और इसे 70 किलोमीटर तक बिना रुके चलाया जा सकता है।
एक्स-शोरूम कीमत 32,490 रुपए है
हीरो इलेक्ट्रिक मैक्टी स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 32,490 रुपए है। आॅन रोड कीमत 35 हजार रुपए के पार है। कीमत के लिहाज से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले होंडा ऐक्टिवा स्कूटर से भी सस्ता है।
टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा
टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। खर्च के लिहाज से भी काफी किफायती है। यह एक 2 सीटर स्कूटर है।