व्यापार
यह कंपनी दे रही है रोजाना 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जाने क्या है प्लान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/bsnl_5954d133366b5.jpg)
टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने हाल ही में एक नया प्लान लांच किया है जिसमे यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB इंटरनेट डाटा दिए जाने के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान दिया जा रहा है. BSNL ने इस प्लान को ‘BSNL Sixer’ के नाम से पेश किया है जिसमे 666 रूपये में प्रतिदिन 2GB इंटरनेट डाटा दिए जाने के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दी जाएगी. इस प्लान की वैधता 60 दिनों की होगी.
ये भी पढ़ें: बस एक दिन बाकी, ऐसे लिंक करें अपना AADHAR और PAN नंबर
इस प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बीएसएनएल के बोर्ड डायरेक्टर आर के मित्तल ने कहा, ‘हम अपने हर वर्ग के यूजर को सस्ता और अच्छा प्लान देने के लिए बाध्य हैं और इसी कड़ी में हमने नया प्लान उतारा है’ यह प्लान यूज़र्स को पसंद आएगा.
बता दे कि इससे पहले BSNL द्वारा अन्य प्लान भी लांच किये गए है, जिसमे यूज़र्स को इंटरनेट डाटा के साथ वॉइस कालिंग सुविधा भी दी जा रही है.