ज्ञान भंडार

यह कंपनी सिर्फ 25 रुपये में दे रही है 1GB डाटा

अगर आप भी कम दाम में कम समय के लिए ज्यादा डाटा चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) ने सिर्फ 25 रुपये में 1 जीबी डाटा वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के तहत 25 रुपये में 1 जीबी डाटा मिलेगा और उसकी वैधता 1 दिन की होगी।

यह कंपनी सिर्फ 25 रुपये में दे रही है 1GB डाटाकिसके लिए है आरकॉम का 25 रुपये वाला प्लान?

सबसे पहले बता दें कि यह 2 जी प्लान है। इस प्लान की कीमत अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग है। कहीं पर इस प्लान की कीमत 23 रुपये है तो कहीं पर 26 रुपये है। बता दें कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर कंपनी ने 70 रुपये का प्लान पेश किया था जिसके तहत 1 साल तक अनलिमिटेड 2जी डाटा मिलता है।

365 रुपये में 365 जीबी डाटा

आरकॉम ने इससे पहले 2जी प्री-पेड प्लान पेश किया था जिसके तहत 365 रुपये में 365 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। यह ऑफर अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग है। जैसे- यही प्लान चेन्नई में 382 रुपये का है जिसमें 382 दिनों के लिए 382 जीबी डाटा मिलेगा, वहीं आंध्र प्रदेश में 365 रुपये का है।

Related Articles

Back to top button