अजब-गजबजीवनशैली

यह करे भाई बहन से बना के रखना है तो

brothersister1_1_56fefaab0c728एजेन्सी/कुछ भाई बहन एक दूसरे के काफी करीब होते हैं लेकिन कुछ में छत्तीस का आकड़ा होता हैं. वैसे देखा जाए तो भाई बहन में आपसी अनबन होना आम बात हैं. अक्सर यह अनबन ज्यादा समय तक नहीं चलती. लेकिन यदि आप इस अनबन को और नहीं बढ़ाना चाहते तथा अपने भाई या बहन से ताल मेल बनाना चाहते हैं तो आगे पड़ते रहिए. 1. बिना पूछे कुछ ना ले: ज्यादातर भाई बहनो में लड़ाई का सब से प्रमुख कारण होता हैं एक दूसरे की चीजे और सामान को लेना. हम आपको सलाह देंगे कि यदि आप को किसी सामान की जरूरत पड़ भी जाए तो बिना पूछे उठाने से अच्छा होगा उनकी अनुमति ले कर उस सामान को लेना. 2. स्वार्थी ना बने: यदि आप हमेशा ही अपने बारे में सोचेंगे तो लड़ाई तो होगी ही. इसलिए भाई बहन के रिश्तों में यह जरूरी हैं कि कोई भी कार्य करने से पहले या कोई निर्णय लेने से पहले सिर्फ अपने बारे में ना सोचे. आपकी एक्शन का सामने वाले पर क्या असर होगा इसका आकलन भी कर ले. 3. थोड़ा समय दें: कुछ लोगो की आदत होती हैं कि जब उसकी एक व्यक्ति से बनाने लगती हैं या वो बोर हो रहा होता हैं तो वो उस से ही चिपका रहता हैं. हम जानते हैं कि आप दोनों एक ही परिवार का हिस्सा हैं. एक ही छत के नीचे रहते हैं. लेकिन आपको सामने वाले की पर्सनल लाइफ और टाइम की इज्जत करनी चाहिए. उन्हें थोड़ा वक़्त अकेला भी छोड़ देना चाहिए. 4. काम में मदद करे: यदि आप अपने भाई या बहन का कामो में हाथ बताएंगे तो इस बात के काफी चान्सेस हैं कि आगे चल कर वो भी आप की मदद करेंगे और इस से आप दोनों के रिश्ते और भी मधुर बन जाएंगे. 5. छोटी छोटी बातों का बुरा ना माने: यदि आप बात को बढ़ाओगे तो वो और भी बढ़ती चली जाएगी. कब एक छोटी सी बात विशालकाय रूप ले ले कहा नहीं जा सकता. इसलिए आपको अपने स्वाभाव में भी परिवर्तन लाना होगा. छोटी छोटी बातों का बुरा ना माने. यदि कोई गलती हुई भी हैं तो माफ़ी मांगे और आगे बढ़ जाए.

Related Articles

Back to top button