अन्तर्राष्ट्रीय
यह ग्लैमरस पायलट ने इंटरनेट पर मचा रखी है धूम

आयरिश एयरलाइन रायनार की पायलट मारिया पीटरसन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

उन्होंने हाल ही में अपना ब्लॉग भी लॉन्च किया है, जिसमें वह अपनी लाइफ से जुड़े अनुभव शेयर करती हैं।
स्वीडन के गॉथनबर्ग में पैदा हुईं मारिया फिलहाल सिसली में रहती हैं।
वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर नियमित रूप से अपने प्लेन के साथ-साथ कभी समुद्र की लहरों के बीच मस्ती करते हुए तो कभी समुद्र तट या पहाड़ियों पर योग करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
इन तस्वीरों को देखकर आपका मन भी आसमान में उड़कर दुनिया की सैर को मचलने लगेगा।
फिलहाल के लिए इन तस्वीरों में ही आप मारिया की एक्साइटिंग लाइफ का आनंद उठाइए…
इस ग्लैमरस पायलट ने इंटरनेट पर मचा रखी है धूम