यह जीत हमारे दिन-रात काम करने का नतीजा : दिनेश शर्मा
लखनऊ : यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आज यानि शुक्रवार को जारी है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ अपनी पहली परीक्षा में पास होते दिख रहे है। वहीं बीजेपी की हो रही शानदार जीत पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यह जीत हमारे दिन-रात काम करने का नतीजा है। दरअसल अबतक के रुझानों में 16 सीटों में से 13 सीटों पर बीजेपी और 3 सीटों पर बीएसपी आगे चल रही है।
बीजेपी को मिल रही प्रचंड जीत पर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर भी बीजेपी का मुकाबला नहीं कर पाई हैं। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार ने प्रदेश में दिन रात काम किया है। इसी का नतीजा है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने जा रही है। बता दें, कि नगर निकाय चुनाव के 3 चरणों में हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है। यूपी में इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव हुआ है।इसमें 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत शामिल हैं।प्रदेश में निगम और पंचायत मिलाकर कुल 79,113 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।