ज्ञान भंडार
यह पाकिस्तान हैं, जहां मोदी का ‘स्वच्छता मिशन’ और Selfie का यूं क्रेज है
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छता मिशन’ और ‘सेल्फी’ ने दुनियाभर को प्रभावित किया है। जिस पाकिस्तान से हमारे रिश्ते चाहकर भी ठीक नहीं हो पाते, वहां की अवाम भी मोदी की इन दोनों बातों की कायल है। जानिए कौन हैं प्रभावित…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-सफाई के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ शुरू किया था। इस मुहिम ने पाकिस्तानी अवाम को भी प्रभावित किया है। पाकिस्तानी शहरों में भी अब स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चल रहे हैं। मोदी ने युवाओं में सामाजिक-सरोकारों के प्रति जागरुकता लाने खुद के साथ सेल्फी लेने का आइडिया अपनाया था। ठीक वैसा ही प्रयास अब पाकिस्तान के नामचीन लोग कर रहे हैं।
मोदी 18 फरवरी को मप्र के सीहोर में किसानों के बीच होंगे। लाजिमी है, उनके ये दोनों प्रयास लाखों किसानों के बीच सुर्खियों में रहेंगे।
पाकिस्तान के चर्चित थियेटर और टीवी आर्टिस्ट ने शुरू की मुहिम…
इफ्तिखार इफ्फी पाकिस्तान के लाहौर शहर में रहते हैं। उनके पूर्वज भोपाल से पाकिस्तान गए थे। इसलिए वे भोपाल को अक्सर याद करते हैं। हालांकि वे कभी यहां नहीं आए, लेकिन जब भी इंडिया का जिक्र छिड़ता है, इफ्फी भोपाल की खूबसूरती और गंगा-जमुनी तहजीब पर जरूर बात करते हैं।
बहरहाल, इफ्फी पाकिस्तान के चर्चित रंगमंच और टीवी कलाकार हैं। बातचीत करते हुए वे कहते हैं,’भारत में नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की जो पहल जगाई है, वो तारीफ के काबिल है। यकीनन झाडू लगाने वाले असली हीरो हैं।’
इफ्फी भोपाल का हवाला देते हुए कहते हैं, ‘भोपाल वाकई में बेहद खूबसूरत और साफ-सुथरा शहर है। अगर दोनों देश भी वैसे ही हो जाएं, तो क्या कहने!’ हालांकि इफ्फी पिछले 20 सालों से लाहौर की सड़कों पर अपने मित्रों और पड़ोसियों के साथ साफ-सफाई अभियान छेड़े हुए हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब उन्होंने झाडू के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल साइट्स पर शेयर किए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी मुहिम का हिस्सा बनें।
इफ्फी कहते हैं,’ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अच्छी पहल की है। उनके प्रयासों को देखकर हमें भी स्वच्छ पाकिस्तान की दिशा में ऊर्जा मिली है।’
दोनों देशों के बीच कड़वाहट पर इफ्फी कहते हैं,’मैंने पाकिस्तान में मोदी का इस्तकबाल किया था। दोनों देशों के संबंध बेहतर बनें, मैं यही दुआ करूंगा।’