अन्तर्राष्ट्रीय

यह महंगी कार हुई कई बार क्रैश

2015_11image_16_19_37624659712182240_10156201213240603_1462345751_n-ll
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बुडापेस्ट: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में एक बार फिर 10 करोड़ की कार क्रैश हो गई। दुनिया की सबसे महंगी कार ‘ला फेरारी’ के एक्सीडेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि बीते डेढ़ साल में इस कार के क्रैश की यह चौथी घटना है। 2014 से डिलेवरी मिलने के बाद से एक्सक्लूजिव ला फेरारी फ्रांस, चीन और मोनाको में इसी तरह से अनकंट्रोल होकर क्रैश हो चुकी है। इस क्रैश का वीडियो भी सामने आया है। इसे ला फेरारी के पीछे चल रहे एक अन्य कार ड्राइवर ने शूट किया।963 हॉर्सपावर हाइब्रिड और सिर्फ सात सेकंड में 200 किमी.घंटे की स्पीड से दौडऩे वाली ला फेरारी कार बुडापेस्ट की सड़क पर दौड़ते हुए अचानक अनकंट्रोल हो गई। वह साइड पार्किंग में खड़ी कार से जा टकराई। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई है। ये कार स्लोवाकिया में रजिस्टर्ड की थी। इसलिए क्रैश के बाद इसके ड्राइवर ने अनान-फानन में कार की नंबर प्लेट्स हटा दी, ताकि उसकी पहचान न हो सके। जानकारी के लिए बता दें कि इस मॉडल की वल्र्डवाइड सिर्फ 499 कार ही बनाई गई हैं। ला फेरारी कार की कीमत 10 करोड़ रुपए करीब है। इसे वल्र्ड की सबसे महंगी कार माना जाता है।

Related Articles

Back to top button