टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

यह सॉलिड और स्टायलिश बजाज की बाइक 499 रुपये में घर बैठे मिलेगी

Untitled-1459693607एजेन्सी/बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी अनोखी बाइक बजाज वी15 लॉन्च की है। इस लोकप्रिय बाइक की कंपनी के शोरूम्स पर हुई बुकिंग्स की डिलीवरी भी 23 मार्च से शुरू हो चुकी है। यह बाइक आईएनएस विक्रांत के लोहे से बनी है।

विशेषतौर पर इसके फ्यूल टैंक को बनाने में इस लोहे का यूज किया गया है। हालांकि इस बाइक के अन्य पार्ट्स का निर्माण रेग्युलर मेटल से ही किया गया है।

बजाज वी15 को स्क्रैंबलर बाइक का लुक दिया गया है। कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 से ठीक पहले प्रदर्शित किया था।

इसमें छोटी बिकिनी फेयरिंग और लो फ्यूल टैंक दिया गया है जो इसे रेट्रो लुक देते हैं। बाइक के रिमूवेबल रियर काउल की वजह से बजाज वी15 एक कैफे रेसर की फीलिंग देती है।

इसका कुल वजन 135.5 किलोग्राम है। इसके टैंक पर दिया गया लोगो मिलिटरी मूल को प्रदर्शित करता है और इस टैंक की खूबसूरती भी बढ़ाता है।

पॉवरफुल इंजन से लैस बजाज वी15 में 149.5 सीसी ऑल-न्यू डीटीएसआई सिंगल-सिलिंडर ऑइल-कूल्ड इंजन दिय गया है जो 12पीएस की पावर और 13एनएम तक टॉर्क जनरेट करता है।

Related Articles

Back to top button