राष्ट्रीय
याकूब पर आखिरी फैसला देने वाले जस्टिस को मिली धमकी
नई दिल्ली: 1993 मुंबई बम ब्लॉस्ट के दोषी याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार याकूब पर आखिरी फैसला देने वाले जस्टिस दीपक मिश्रा को धमकी भरा पत्र मिला है। जस्टिस मिश्रा को मिले धमकी भरे खत में लिखा है कि हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। जस्टिस मिश्रा को धमकी भरा गुमनाम खत मिलने के बाद पुलिस ने याकूब को सजा सुनाने वाले तीनों जजों की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। आपको बता दें कि याकूब के मेमन को बचाने के लिए भारत के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट रात को 2.30 बजे खुली लेकिन कोर्ट अपने फैसले पर अटल रहा और याकूब की फांसी की सजा को बरकरार रखा गया। याकूब पर तीन बेंच के जजों ने अपना फैसला सुनाया था जिसके बाद उसे फांसी दी गई।