इलाहाबाद। यातायात जागरुकता और सड़क सुरक्षा माह का शनिवार को समापन हो गया। इस मौके को समारोह के रूप में मनाया गया। समारोह की शुरुआत एक रैली के साथ हुई। इसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली को एसएसपी दीपक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के कई इलाकों में घूमते हुए रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। यातायात माह के तहत पिछले एक महीने से शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा था। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख तो दी ही गई। साथ ही नियम तोड़ने पर उनका चालान भी किया गया।