जम्मू: आतंकवादियों द्वारा आज सुबह उधमपुर के रनसू नाले के पास बीएसएफ की कानवाय पर हमला किया गया। इसके बाद से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों द्वारा अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया जाना था। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे को बंद किया गया था। सेना द्वारा एक आतंकवादी को मार गिराया गया है जबकि एक आतंकी जिन्दा पकड़ा गया है। दोनों आतंकी विदेशी बताए जा रहे हैं। आपरेशन समाप्त होने के बाद हाईवे को फिर से यातायात केलिए खोल दिया गया है। इस दौरान बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि नौ घायल हुए हैं। आतंकियों ने चार स्थानीय लोगों को भी किडनैप कर लिया था जिन्हें सुरक्षित निकाला गया है।
Related Articles
शीला दीक्षित के बेटे का आरोप- ‘पीसी चाको ने प्रताड़ित नहीं किया होता तो जिंदा होतीं मां’
October 11, 2019
अशोक गहलोत Vs सचिन पायलट मामले में बड़ी खबर, HC ने फैसला 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा: वीडियो
July 21, 2020