यात्रा प्रतिबंध के संशोधित आदेश पर आज हस्ताक्षर करेंगे ट्रंप
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/03/2017_1largeimg20_Jan_2017_074230470.jpg)
यात्रा प्रतिबंध संबंधित संशोधित आदेश पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर करने की उम्मीद जतायी जा रही है।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यात्रा प्रतिबंध को लेकर सोमवार को संशोधित शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। अमेरिकी मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है।
खबरों के अनुसार, पहले दिए गए आदेश से हवाईअड्डों समेत देशभर में अफरा-तफरी मचने के एक महीने बाद संशोधित आदेश पर ट्रंप के हस्ताक्षर करने की संभावना है। पोलिटिको ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप होमलैंड सुरक्षा विभाग में नए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। अखबार के अनुसार, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अपने पूर्व आदेश में ट्रंप क्या बदलाव करने की योजना बना रहे हैं।
ट्रंप के 27 जनवरी को दिए शासकीय आदेश में मुस्लिमों पर प्रतिबंध लगाने की व्यापक आलोचना की गई थी। इसमें सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर 90 दिन के लिए अमेरिका में प्रवेश करने पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी। साथ ही सभी शरणार्थियों पर 120 दिन की रोक लगाई गई थी। सीरियाई शरणार्थियों पर स्थायी रोक लगाया गया था। ट्रंप के इस शासकीय आदेश की दुनियाभर में आलोचना हुई। अमेरिका में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए। सिएटल में डिस्ट्रिक्ट जज ने उनके इस शासकीय आदेश पर रोक लगा दी थी।