नई दिल्ली : मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि यात्रियों के हित का ख्याल रखना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मंत्री ने बजट पेश करने से पहले ट्विटर पर लिखा, ‘‘95 फीसदी यात्री आम लोग होते हैं, हमने उनके हितों, प्राथमिकताओं और शिकायतों को ध्यान में रखा है।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘हम रेलवे और आम यात्रियों के दीर्घकालिक हितों को ध्यान में रखेंगे और दोनों में संतुलन बिठाने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें निवेश प्राप्त करना होगा और हम जो सेवा लोगों को देते हैं, उनकी गुणवत्ता में हमें प्रतिस्पर्धात्मक बनना होगा।’’