यात्रियों से भरी रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई
कानपुर। सचेंडी थानाक्षेत्र में कानपुर से आगरा जा रही रोडवेज बस में आग लग गई। बस में लगी आग देख चालक-परिचालक व यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने से कानपुर इटावा हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। किदवई नगर बस डिपो की रोडवेज बस कानपुर से आगरा यात्रियों को लेकर जा रही थी। कानपुर सीमा के सचेंडी थानाक्षेत्र स्थित भौंती स्थित एनएच टू पर पहुंचते ही बस में अचानक शार्ट-सर्किट हुआ और आग लग गई। आग देख औरैया निवासी चालक राहुल प्रजापति ने बस रोक दी। इस बीच आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। आग देख उसमें बैठे परिचालक व करीब 35 से 40 के बीच बैठी सवारियां बाहर कूद गई। इस बीच चालक व परिचालक के हाइवे किनारे लगी गुमटियों से पानी लेकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए।
सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। आग से बस में सफर कर रहे औरैया जिले के फफूंद से सभासद हसन राजा ने बताया कि बैग में रखा जेवरात व नकदी समेत डेढ़ लाख का माल जल गया। इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना के कारण हाइवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।