यात्री के भोजन में मिली छिपकली, एयर इंडिया ने कहा, खबर झूठी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/06/air-india.jpg)
नई दिल्ली : देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया है कि नई दिल्ली से लंदन की एक उड़ान में सवार एक यात्री की भोजन की थाली में एक छिपकली पाई गई थी। विमानन कंपनी ने इसे छवि खराब करने वाली झूठी खबर बताया है। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ”ऐसा कभी हुआ ही नहीं। इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है, लंदन में, दिल्ली में या विमान में भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई थी। चालक दल के किसी सदस्य या विमान में सवार किसी अन्य यात्री को इसके बारे में जानकारी नहीं है और कोई भी अभी तक इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए सामने नहीं आया है।’
अधिकारी ने कहा, ‘यह स्पष्ट तौर पर झूठी खबर है। यह सब ट्विटर पर एक चित्र आने के साथ शुरू हुआ। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि यह चित्र किसने डाला और उस व्यक्ति का क्या दावा है।’ विमानन कंपनी ने चेताया है कि यदि मामला वाकई में झूठा साबित हुआ, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अधिकारी ने कहा, ‘हमारा भोजन देश की सर्वश्रेष्ठ आतिथ्य श्रृंखला ताज द्वारा तैयार किया जाता है। द ताज स्टैट्स बढि़या और पुरस्कार विजेता भोजन की आपूर्ति करता है। यह सब हमारी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है।’