![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/2015_12image_15_51_12809683110-ll.jpg)
यादव की अगुआई में राज्य लगातार तरक्की कर रहा है: रतन टाटा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ टाटा ट्रस्ट्स के अध्यक्ष रतन टाटा ने आज समाजवादी पार्टी का नैतिक उत्साह बढाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ की और कहा कि इस राज्य पर मेरा दिल आ गया है। टाटा ने कहा ‘‘ जिस उत्तर प्रदेश को कमतर माना गया उसे जानते ही उस पर मेरा दिल आ गया ।’’ उन्होंने कहा कि यादव की अगुआई में यह राज्य लगातार तरक्की कर रहा है । उनमें नेतृत्व क्षमता है और वह आगे चलकर देश का नेतृत्व करेंगे।पद्मविभूषण और पद्मभूषण से सम्मानित टाटा ने यहां राज्य सरकार और टाटा ट्रस्ट्स के बीच हुए करार पत्र पर हस्ताक्षर के मौके पर कहा कि वह अपनी खुशी बयां नहीं कर सकते। उत्तर प्रदेश सरकार और टाटा ट्रस्ट्स के बीच हुए समझौते से वह बेहद खुश हैं। दोनों के बीच स्वास्थ्य ,शिक्षा, पोषण के क्षेत्र में मिलकर काम करने का करार हुआ है।उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो की उन्हें जानकारी है। यादव की अगुआई में यह राज्य विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास लिख रहा है।