
उत्तर प्रदेशराजनीति
यादव सिंह की गिरफ्तारी से बढ़ी माया की मुसीबत?

यादव सिंह की गिरफ्तारी से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के लिए बड़ी मुसीबत साबित होने के आसार दिख रहे हैं। हालांकि सिंह से सबंधित घोटाले के छींटे सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी है। छह दिन की सीबीआई रिमांड पर गए यादव सिंह ने छापेमारी के दौरान मिली डायरी में दर्ज कोड नेम के बारे में औपचारिक बयान दर्ज कराया है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक डायरी के कोड नेम भाईसाहब मायावती के अति नजदीकी रिश्तेदार के लिए लिखा गया है। जबकि कोड नेम पंडितजी नोएडा-एनसीआर के बसपा के सक्रिय राजनीतिक शख्स का है। डायरी के मुताबिक इन दोनों के नाम पर लंबे समय तक करोड़ो के लेनदेन हुए।
यह डायरी यादव सिंह के घर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी। उच्चपदस्थ सरकारी सूत्रों के मुताबिक डायरी लंबे समय तक वित्त मंत्रालय के कब्जे में थी।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई मायावती से इन नामों के बारे में करीब तीन महीने पहले पूछताछ कर चुकी है जब एजेंसी की टीम उनके दिल्ली स्थित निवास पर एनआरएचएम घोटाले के बारे में पड़ताल करने गई थी।