लखनऊ : राज्य सरकार ने कई दिनों की चुप्पी तोड़ने के बाद अब अरबपति इंजीनियर यादव सिंह के मुद्दे पर बोला है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि यादव सिंह के खिलाफ आयकर की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बात बुधवार को अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर आयोजित विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल पर कही। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नोएडा के चीफ इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ अभी आयकर विभाग और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा जांच की जा रही है। आयकर विभाग और ईडी की रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश सरकार यादव सिंह के खिलाफ कार्रवाई करेगी।पत्रकारों ने पूछा कि सरकार तो हर छोटे-छोटे मामले में कार्रवाई कर अधिकारियों को निलंबित कर रही है यादव सिंह जैसे बड़ा मामला में कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। कार्रवाई में देरी के क्या मायने हैं? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से उल्टा पूछ लिया कि कौन-कौन से छोटे-छोटे मामलों में कार्रवाई की गई है पत्रकार ही बताएं। इतना कहते हुए मुख्यमंत्री ने बात खत्म कर दी।
Related Articles
मदरसा सर्वे पर योगी सरकार को जमीयत उलमा-ए-हिंद की धमकी
September 7, 2022