स्पोर्ट्स
यादें 2015: खिलाड़ियों की ”हरकत”, खेल शर्मसार
![anushka-virat-5559a5229a078_l](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/anushka-virat-5559a5229a078_l-300x251.jpg)
अनुष्का शर्मा को लेकर विवादों में रहे कोहलीः
टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली वैसे तो बॉलीवुड सिने तारिका अनुष्का शर्मा के साथ संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया (पर्थ) में एक वरिष्ठ पत्रकार को गाली देकर विवादों के घेरे में आ गए। दरअसल टीम इंडिया मार्च 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अभ्यास कर रही थी। इस दौरान विराट जब ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़े तो उन्होंने एक पत्रकार को गालियां देनी शुरू कर दी। पत्रकार यह देख हक्का-बक्का रह गया। उसे अपनी गलती समझ में नहीं आ रही थी। बाद में पता चला कि कोहली अपनी गर्लफ्रैंड अनुष्का शर्मा को लेकर को एक दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट को लेकर इस पत्रकार पर बरस पड़े थे। वहीं विराट कोहली को यह बताया गया कि यह वह पत्रकार नहीं है जिसने रिपोर्ट छापी थी तो भारतीय बल्लेबाज ने किसी एक अन्य पत्रकार के जरिए इस दैनिक के पत्रकार से माफी मांग ली।
सानिया मिर्जाः
सानिया मिर्जा के लिए बेशक साल 2015 बहुत ही बेहतरीन रहा हो लेकिन वे भी विवादों से अछूती नहीं रही है। पहले तो उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित करने को लेकर पैरालंपियन एचएन गिरिशा ने कोर्ट में चुनौती दी तो वहीं साल के अंत तक मध्य प्रदेश सरकार के एक कार्यक्रम में आने के लिए प्राइवेट जेट, मेकअप के लिए 75 हजार रुपए के साथ ही पांच लाख फीस की मांग कर विवादों के घेरे में आ गई। हालांकि सानिया मिर्जा ने मध्य प्रदेश सरकार के इन आरोपों से इनकार किया।
कटक में भारत-द. अफ्रीका, दूसरा टी-20 मैचः
कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 20 ओवर में 100 तक भी नहीं पहुंचा पाई, जिसके चलते मैच देखने बैठे दर्शकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दर्शकों ने पहले भारतीय टीम के 92 रन पर आउट होने के बाद मैदान पर पानी की बोतलें फेंकी। बाद में जब दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट पर 64 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था तब फिर से दर्शकों ने हंगामा खड़ा शुरू कर दिया।
कोपा डेल रे से रियाल मैड्रिड बाहरः
स्पेनिश दिग्गज फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड को स्पेनिश फुटबॉल प्रतियोगिता कोपा डेल रे से विवादित तरीके से बाहर कर दिया गया। दरअसल, कैडिज के खिलाफ मैच में रियाल मैड्रिड के मैनेजर राफा बेनित्ज ने रशियन मिडफील्डर डेनिश चैरिशेव को मैदान में उतार दिया था, जबिक डैनिश को पिछले सत्र में कोपा डेल रे के दौरान कई येलो कार्ड मिले थे, जिसके चलते वो इस मैच में खेलने के लिए अयोग्य थे। हालांकि बेनित्ज ने सफाई दी कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी लेकिन उनकी टीम को इसकी कीमत कोपा डेल रे से बाहर होकर चुकानी पड़ी।
सेक्स टेप को लेकर बेंजमा विवादों में:
स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के फ्रांसीसी स्ट्राइकर करीम बेंजमा पर नेशनल टीम के साथी फुटबॉलर मैथ्यू वलबुएना और उनकी गर्लफ्रेंड को ब्लैक मेल करने का आरोप लगा। दरअसल, करीम बेंजमा पर मैथ्यू वलबुएना और उनकी गर्लफ्रेंड सेक्स टेप बनाने का आरोप है। फ्रेंच पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि बेंजमा ने इन आरोपो से इनकार किया है।
नागपुर पिच विवादः
साल 2015 के जाते-जाते भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान स्पिनरों की मददगार पिचों को लेकर खूब हंगामा हुआ। पूर्व क्रिकेटरों के साथ ही आईसीसी ने भी इस मामले पर बीसीसीआई को घेरा। नागपुर की पिच को खराब बताकर आईसीसी ने भी चेतावनी दी।
मोहम्मद आमिरः
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मैच फिक्सिंग के आरोप में पांच साल के प्रतिबंध के बाद क्रिकेट में वापसी का उन्हीं की टीम के साथियों ने विरोध किया है। यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पीसीबी से आमिर को टीम से दूर रखने की बात कह दी। न्यूजीलैंड दौरे के लिए आयोजित अभ्यास शिविर में दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर को शामिल किए जाने पर पाकिस्तान दो खेमों में बंटता नजर आ रहा हैं।
गौतम गंभीर-मनोज तिवारीः
अक्टूबर 2015 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली और बंगाल की टीमों में रणजी मैच के दौरान दो खिलाड़ी अपने कथित बुरे बर्ताव के कारण सुर्खियों में आए। दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी के बीत मैच के दौरान काफी कहा-सुनी हुई। मनोज तिवारी ने गेंदबाज को इशारा करके रोका क्योंकि वे ड्रेसिंग रूम से हेलमेट मंगवाना चाहते थे जिस पर गेंदबाज़ ने जान बूझ कर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया। इसी बीच दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर भी आ गए। मैच अंपायर श्रीनाथ ने गंभीर और तिवारी में बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन आरोप है कि गौतम गंभीर ने उनके साथ भी कथित तौर पर धक्का-मुक्की की।