यामाहा का 9 लाख दोपहिया बेचने का लक्ष्य
जापानी वाहन कंपनी यामाहा को मौजूदा वित्त कैलेंडर वर्ष में 9 लाख दोपहिया बिकने की उम्मीद है। कंपनी स्कूटर क्षेत्र में बढ़त पर दांव लगा रही है और इसकी योजना एक और वाहन पेश करने की है।यामाहा स्कूटर बुटिक पेश करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रॉय कुरियन (बिक्री व विपणन) ने कहा कि पिछले कैलेंडर वर्ष में कंपनी ने 7.5 लाख दोपहिया बेचे थे और इस साल हमारा इरादा करीब 9 लाख दोपहिया बेचने का है।
नोटबंदी के प्रभाव के बाद माहौल में हुए सुधार और देश के ज्यादातर हिस्से में बेहतर मॉनसून की पृष्ठभूमि में कंपनी बढ़त को लेकर आशान्वित है। उन्होंने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में स्कूटर का योगदान करीब 55 फीसदी है और कंपनी इसे बढ़ाकर 60 फीसदी करना चाहती है। कुरियन आगामी त्योहारी सीजन पर बड़ा दांव लगा रहे हैं।