टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

युद्धक टैंक पर सवार हुए नरेंद्र मोदी, आर्म्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स देश को किया समर्पित

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हजीरा (सूरत) में एलएंडटी आर्म्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स देश को समर्पित किया। वे यहां बने युद्धक टैंक पर सवार भी हुए। कार्यक्रम में उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं। इसके बाद मोदी बतौर प्रधानमंत्री दूसरी बार दादर-नगर हवेली की राजधानी सिलवासा जाएंगे। एलएंडटी के इस कॉम्पलेक्स में मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत युद्धक टैंक तैयार बनाया गया है, इसे ‘के9 वज्र-टी’ नाम दिया गया। आगे 100 होवित्जर तोप और अन्य सैन्य हथियार भी बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री सिलवासा में 189 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे। यहां नगर हवेली के अलावा दमन-दीव की 1,700 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। नवसारी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस निराली कैंसर अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की नई बिल्डिंग का उदघाटन करेंगे। म्यूजियम में विज़ुअल और ग्राफिक्स, फिल्म क्लिपिंग जैसे इंटरेक्टिव माध्यम से भारतीय सिनेमा की कहानी सुनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button