![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/murder-1-2.jpg)
युवक की धारदार हथियार से हत्या
नजीबाबाद: कस्बा साहनपुर में एक युवक को अज्ञात लोगो द्वारा धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या से कस्बे में सनसनी फैल गयी। युवक रंक्तरंजीत शव कस्बे की ईदगाह पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान न हो सकी पुलिस ने शव को पीएम के लिये बिजनौर भेज दिया। आज प्रातः कुछ लोग कस्बा साहनपुर ईदगाह के मौदान पर टहलने गये तो उन्हे ईदगाह के अंदर एक 25 वर्षीय युवक का रक्तरंजीत शव पड़ा मिला। उन्होने इसकी सूचना निवर्तमान चेयरमैन हाजी खुर्शीद मंसूरी को दी श्री मंसूरी ने उसकी सूचना तुरंत ही थाना नजीबाबाद को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सतीश कुमार, चौकी साहनपुर इंचार्ज पवन कुमार, एसएसआई संजय सिंह पुलिस कर्मियो के साथ मौके पर पहुचे और शव को कब्जे में लिया।
युवक के सिर, मुॅह व पीछे गर्दन पर धारदार हथियार के अंनगिनत वार थे उसका चेहरा खून से लथपत पड़ा मिला तथा युवक के शव के पास पाठल पड़ा मिला जिस पर खून का कोई दाग नही था इसके अलावा बीड़ी का पैकेट, माचिस, बोतल का ढककन पड़ मिला था। युवक की आयु लगभग 25 वर्ष थी तथा उसके दांए हाथ पर इंग्लिश में सुनील खुदा हुआ था तथा एक हाथ में लोहे का व दूसरे हाथ में पीतल का कढ़ा व काले रंग का धागा था। वही बांए हाथ टैटू उकेरा हुआ था। युवक ने नीले रंग की जींस व पीले रंग की स्लीवलैस टी-शर्ट पहनी हुई थी मृतक के कपड़ो से कोई कागज नही मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मौके पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और उन्होने उपस्थित भीड़ से शिनाख्त कराई लेकिन मृतक की कोई पहचान न हो सकी।