लखनऊ। हजरतगंज क्षेत्र निवासी एक युवक की हत्या कर शव को पार्क में फेंक दिया गया। राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया। युवक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। युवक के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी शिनाख्त हो सकी। हजरतगंज के पीडब्लूडी कालोनी निवासी सुरेश चंद अवस्थी अपनी पत्नी रामकली, दो बेटे योगेश और सर्वेश कुमार अवस्थी (26) के साथ रहते है। सुरेश पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। सर्वेश अमीनाबाद के प्रताप मार्केट में लकी टेक्सटाइल कंपनी में डिलेवरी मैन के पद पर कार्यरत था। जो डिलेवरी देने के लिए अक्सर गैरजनपद जाता था। पजिरनों ने बताया कि रविवार को सर्वेश डिलेवरी देने के लिए सीतापुर के सिधौली जाने की बात कहकर घर से गया था। बताया था कि डिलवरी देने के बाद लौटते समय इटौंजा स्थित अपने रिश्तेदार के घर चला जायेगा। बताया जा रहा है कि डिलवरी देने के बाद रविवार देर रात वह इटौंजा निवासी अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था। जिसके बाद सोमवार की सुबह वह घर आने के लिए वहां से निकल गया था। कुछ समय बाद रिश्तेदारों ने सर्वेश के मोबाइल पर सम्पर्क किया तो वह बंद मिला। जिसके बाद वह उसके भाई योगेश को फोन कर उसके घर पहुंचने की जानकारी ली। योगेश ने उन्हें बताया कि अभी तक भाई सर्वेश घर नहीं आया है। घर वाले सर्वेश का इंतजार करते रहे लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा था। बुधवार सुबह वजीरगंज स्थित बंद रहने वाले तिकुनिया पार्क की रेलिंग के भीतर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। यह देख राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। जिसमें पुलिस को उसके पास से एक ड्राइबिंग लाइसेंस मिला, जिससे उसकी पहचान सर्वेश के रूप में हुई है।