बीजिंग : दक्षिणी चीन के गुआंगजौ में युवक के कान में एक जिंदा छिपकली घुस गई। जिसे बहुत देर की मशक्कत के बाद डॉक्टर ने कान से निकाला। यह घटना दक्षिणी चीन के गुआंगजौ की है। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, रात में सोने के बाद युवक जब सुबह उठा तो उसे कान में महसूस हुआ कि कुछ रेंग रहा है। युवक तुरंत अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे बेहोश कर दिया। डॉक्टर ने पहले छिपकली को कान के अंदर ही शांत करने का प्रयास किया, जिससे वह बिना किसी दिक्कत के बाहर निकाली जा सके। इसके काफी देर बाद छिपकली को निकाला जा सका। डॉक्टरों का कहना है कि छिपकली को देखकर वो भी हैरान हो गए। हालांकि, उन्हें छिपकली की पूंछ नहीं मिल सकी है। डॉक्टर ने कहा, हो सकता है कि छिपकली जब कान में घुसी हो, उससे पहले ही उसकी पूंछ नहीं होगी। डॉक्टर का कहना है कि यह पहली बार इस तरह का कोई मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस तरह मामले में मरीज को अपने कान में तेल डालना चाहिए और बाहर निकालने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद फौरन अस्पताल पहुंचना चाहिए।