उत्तर प्रदेशब्रेकिंग
युवक ने आनलाइन मंगाया कीमती मोबाइल, पैकेट में भेज दिया पत्थर
वाराणसी : जिले के सिगरा स्थित परेडकोठी क्षेत्र में शनिवार को ऑनलाइन ठगी का ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। कम्पनी के डब्बे में कीमती मोबाईल फोन की जगह पत्थर की डिलीवरी कर दी। उपभोक्ता ने फौरन डिलीवरी बॉय को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब डिलीवरी बॉय से पूछताछ कर रही है। पीड़ित उपभोक्ता दक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन पहले नामी गिरामी कंपनी की साईट फ्लिपकार्ट से 18.500 हजार रुपये कीमत का वीवो का मोबाइल फोन बुक किया था। दिन में कंपनी का डिलीवरी बॉय फोन लेकर पहुंचा। पेमेंट करने के बाद डिब्बा खोलकर देखा तो उसमें मोबाइल फोन की जगह पत्थर मिला। फौरन उपभोक्ता ने डिलीवरी बॉय को पकड़ लिया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी उसने दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।