ज्ञान भंडार
युवती को अश्लील फिल्म भेजने वाला गिरफ्तार
ठाणे : 21 साल की एक युवती को मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म भेजने के आरोप में पुलिस ने एक सुरक्षा रक्षक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम राजन रावत (27) है. कोर्ट ने रावत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया है कि पीड़िता और आरोपी रावत दोनों ठाणे के नौपड़ा इलाके में रहते हैं तथा वागले इस्टेट रोड क्रमांक 16 में एक निर्माणाधीन इमारत की साइट पर नौकरी करते हैं. जब पीड़िता के मोबाइल फोन पर सुरक्षा रक्षक रावत अश्लील फिल्म भेजने लगा तब परेशान होकर युवती ने वागले पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर रावत को गिरफ्तार कर लिया.