अपराध
युवती को घर पर अकेला देखकर सिपाही ने किया शर्मनाक काम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/images.jpg)
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज एक सिपाही ने एक युवती से दुराचार किया। यह सिपाही काफी अर्से से युवती से छेडछाड करता था और आज उसे घर में अकेला पाकर उसने युवती से बलात्कार किया। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि चांदपुर थाने में तैनात अजीत सिंह नामक सिपाही इससे पहलेव मलवां थाने में तैनात था। अपनी इस तैनाती के दौरान वह थाने के पास स्थित एक आटो गैरेज में आता जाता था। अजीत ने गैरेज के मालिक की बेटी को घर पर अकेला देखकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट मलवां थाने में दर्ज कर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है।