अपराध

युवती को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

mmsजम्मू: दोमाना पुलिस थाना सरोरा की रहने वाली एक युवती ने दो युवकों पर उसके अपहरण व दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सरोरा गांव की 20 वर्षीय युवती ने दोमाना पुलिस थाने मे दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। उसका आरोप था कि गत 7 अगस्त को वह कहीं जा रही थी कि इसी दौरान राकेश कुमार व एक अन्य युवक ने उसका अपहरण कर लिया।
दोनों युवक उसे गजनसू इलाके में किसी गुप्त स्थान पर ले गए व वहां पर उसे 14 दिन तक बंधक बनाकर रखा। दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। युवती ने बताया कि किसी प्रकार वह अपनी जान बचाकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ संबधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button